सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
प्रयागराज, 26 जून (हि.स.)। सांसद ओम बिड़ला को 18वीं लोकसभा अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने और लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में कहा कि सांसद ओम बिड़ला सहज एवं कुशल विनम्र व्यवहार प्रतिभा के धनी हैं। उनके नेतृत्व में 18वीं लोकसभा का कार्यकाल लोकतंत्र की बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। उनके 5 वर्षों का अनुभव निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन विकसित भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।
बधाई देने वालों में जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, विजय वैश्य, प्रमोद मोदी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, आनंद वैश्य, सुदर्शन, पवन मिश्रा, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।