अखिलेश यादव ने नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को बधाई दी

अखिलेश यादव ने नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को बधाई दी
WhatsApp Channel Join Now
अखिलेश यादव ने नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को बधाई दी


लखनऊ, 14 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में पूर्व मंत्री बलराम यादव, शाह आलम गुड्डू जमाली तथा किरण पाल कश्यप पूर्व मंत्री को राज्य विधान परिषद उ0प्र0 का निर्विरोध सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी विधान परिषद सदस्य उच्च सदन में लोकतंत्र की रक्षा के लिए, किसानों, नौजवानों के मुद्दों तथा सामाजिक न्याय की आवाज बुलन्द करेंगे। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। महिलाओं की सुरक्षा तथा सभी का सम्मान आदि मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज और संविधान के आधार पर पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों के हक एवं सम्मान की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। भाजपा राज में चारों तरफ अराजकता और अव्यवस्था का बोलबाला है। भाजपा की इस मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य अपने सदन में करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story