एजीएल, यंग इंडिया पर ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस नेताओं में गुस्सा

एजीएल, यंग इंडिया पर ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस नेताओं में गुस्सा
WhatsApp Channel Join Now
एजीएल, यंग इंडिया पर ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस नेताओं में गुस्सा


लखनऊ, 22 नवम्बर(हि.स.)। आईएनडीआईए गठबंधन बनाने वाली कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में एजीएल और यंग इंडिया की सम्पत्तियों को जब्त किया तो इससे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में बेहद गुस्सा है। नेताओं ने कार्रवाई के विरुद्ध अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रभावित करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम इस तरीके की ईडी, सीबीआई की कार्रवाईयों से डरने वाले नहीं है। जनता के मुद्दों पर सवाल करते रहेंगे।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बढ़ रही ताकत से भाजपा घबरायी हुई है। भाजपा को चुनावों में हार का डर सता रहा है। इसके कारण से ईडी की कार्रवाई करायी जा रही है। एजीएल और यंग इंडिया की सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई बिल्कुल ही गलत है।

राजस्थान में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ईडी की चुनाव के वक्त कार्रवाई को जनता समझ रही है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जनता के मतों से कांग्रेस की मजबूत सरकार बननी तय है। फिर भाजपा कोई भी कार्रवाई कराये।

उल्लेखनीय है कि ईडी की ओर से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के बाद एजीएल की 661.69 करोड़ की सम्पत्ति और यंग इंडिया की 90.21 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गयी है। ईडी ने एजीएल, यंग इंडिया की सम्पत्तियों पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ, नई दिल्ली और मुम्बई में कार्रवाई की है और आगे भी कुछ स्थानों पर इससे जुड़ी सम्पत्तियों पर कार्रवाई हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story