मतदाता से सीधे जुड़ाव को भाजपा पोलिंग सेंटर स्तर पर टिफिन बैठक का करेगी संचालन
प्रयागराज, 21 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा संगठन की नई योजना अनुसार 24 अप्रैल से फूलपुर लोकसभा के 858 एवं इलाहाबाद लोकसभा के 934 पोलिंग सेंटर स्तर पर टिफिन बैठक की शुरुआत करने जा रही है। फूलपुर लोकसभा के कुल 2068 एवं इलाहाबाद लोकसभा के कुल 1811 बूथ स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बूथ पर रहने वाले सभी लाभार्थी की वोटर एवं प्रभावी मतदाताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
यह जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए का 400 पार का संकल्प सिद्ध करने के लिए बीजेपी अपने दम पर 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है। देश में 370 सीटें जीतने के पीएम नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के साथ यूपी की 80 सीटों पर भाजपा का फोकस है। हर बूथ पर 370 नए वोटर जोड़ कर बीजेपी ने बूथ मैनेजमेंट के माइक्रो प्लान का काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया बूथ अध्यक्षों को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का धारा 370 हटाने को लेकर दिया गया बलिदान और पीएम मोदी द्वारा 370 सीटों के संकल्प को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सच्ची श्रद्धांजलि देने को लेकर याद दिलाया जा रहा है। इसके लिए बूथ अध्यक्षों को उनके 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में पड़े वोट से 370 अधिक वोट लाने का लक्ष्य दिया गया है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए बूथ अध्यक्षगण अपनी बूथ समितियों के साथ नियमित बैठक करने और सदस्यों के घर से भोजन लाकर आपस में भोजन करने जैसी रणनीति से नए वोटर को जोड़ने की कवायद शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।