नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं बोर्ड परीक्षा
- जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों का देखा लाइव फुटेज
मीरजापुर, 29 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट की चल रही परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरूवार को निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में स्थापित जनपदीय परीक्षा कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्रों का लाइव फुटेज भी देखा।
उन्होंने कंट्रोल रूम से ही जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्राें का लाइव फुटेज देखा और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जीआईसी कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त परीक्षा केंद्राें के कक्षों में लगाये गए सीसीटीवी फुटेज इस तरह से व्यवस्थित किए जाए कि परीक्षा केेद्र में लगे ब्लैक बोर्ड सहित पूरे कक्ष का फुटेज दिखाई पड़े। कहा कि परीक्षा केंद्रो में कक्ष निरीक्षक व गाइड चलते फिरते नजर आए और यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर किसी प्रकार अनियिमितता न होने पाए, सम्पूर्ण परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।