पूरे प्रदेश में रक्त केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मंथन, प्रशिक्षण शिविर का समापन

पूरे प्रदेश में रक्त केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मंथन, प्रशिक्षण शिविर का समापन
WhatsApp Channel Join Now
पूरे प्रदेश में रक्त केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मंथन, प्रशिक्षण शिविर का समापन


वाराणसी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। रक्त केंद्र सर सुंदरलाल चिकित्सालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त बैनर तले आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। अन्तिम दिन कार्यक्रम में बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो.एस एन संखवार ने रक्त केंद्र में बढ़ती टेक्नोलॉजी की जरूरत को बताया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। पूरे प्रदेश में रक्त केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव भी दिए। रीजनल रिसोर्स सेंटर टेली मेडिसिन के कोऑर्डिनेटर प्रो.एन के अग्रवाल, न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. आरएन चौरसिया, नाक कान गला विशेषज्ञ डाॅ. विशंभर सिंह ने भी तमाम पहलुओं पर अभ्यर्थियों से अपना ज्ञान साझा किया। चिकित्सालय के डॉक्टर एस. के. सिंह, रक्त केंद्र के पैथोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने रक्त ग्रुप के बारे में बताया।

टाटा कैंसर अस्पताल के रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. अक्षय बत्रा ने रक्तदान विषय पर युवाओं का ज्ञान वर्धन किया। डॉक्टर नीलम सिंह रक्त के अवयवों के बारे में विस्तार से बताया। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. मनीष निगम, आशुतोष कुमार सिंह ने रक्त केंद्र महामना कैंसर हॉस्पिटल में विजिट करा करके रक्त केंद्र के प्रैक्टिकल महत्व को बताया। रक्त केंद्र प्रभारी प्रोफेसर संदीप कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story