इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ अमिता गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ अमिता गुप्ता


--ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में एमएमटीटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

प्रयागराज, 24 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर’ ईश्वर शरण पीजी कॉलेज द्वारा 32वें प्रशिक्षण कार्यक्रम NEP Orientation and Sensitization Programme (17-24 दिसम्बर) का समापन किया गया।

बुधवार को समापन दिवस के प्रथम सत्र में रिसोर्स पर्सन के रूप में ‘इनफार्मेशन एंड कम्यूनिक्शन टेक्नोलॉजी’ विषय पर जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ अमिता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी शिक्षण अधिगम को अधिक प्रभावी, समावेशी और नवाचारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। डिजिटल संसाधनों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से शिक्षा को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप सशक्त किया जा रहा है।

दूसरे सत्र में पूर्व निदेशक इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. रमेश चन्देर शर्मा ने ‘इनफार्मेशन एंड कम्यूनिक्शन टेक्नोलॉजी’ पर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप प्रदान कर रही है। स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल कंटेंट और ई-लर्निंग के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी तक पहुंचाने का लक्ष्य साकार हो रहा है।

समापन सत्र का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अरविंद देव (सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग) ने किया। उन्होंने इस आठ दिवसीय कार्यक्रम का एक संक्षिप्त सारांश प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की उपलब्धियों का उल्लेख किया। एमएमटीटी सेंटर के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. शिवजी वर्मा (सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग) ने किया। कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ. जमील अहमद एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 80 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story