राजभवन में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराएं: राज्यपाल

राजभवन में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराएं: राज्यपाल
WhatsApp Channel Join Now
राजभवन में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराएं: राज्यपाल


लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरूवार को राजभवन परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण सुधारों हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। राज्यपाल राजभवन में तैनात अधिकारियों के साथ राजभवन में चल रहे निर्माण कार्यों तथा यहाँ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुधार हेतु पूर्व निर्देशों की समीक्षा कर रही थीं।

इस क्रम में राज्यपाल ने स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए समुचित कुर्सी, मेज, बेंच, कम्प्यूटर कक्ष और कम्प्यूटर सेट, स्मार्ट क्लास, खेल के सामान और भोजन सामग्री के लिए स्टोर रूम, पीने के लिए स्वच्छ पानी, शौचालय, खेल का मैदान, प्रार्थना सभा का स्थान जैसी स्कूल के लिए आवश्यक तमाम व्यवस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल की सभी व्यवस्थाएं आधुनिकतम बनाई जाएं, जिससे बच्चे आधुनिक सुविधा सम्पन्न स्कूल का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल में राजभवन के बाहर से प्रवेश लेने के इच्छुक सभी बच्चों को एडमिशन दिया जाए। उन्होंने स्कूल में प्रवेश पाए सभी बच्चों को मॉडर्न शिक्षा से लाभान्वित करने की व्यवस्था बनाने पर जोर दिया।

आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में पहले से चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि समय से कार्यपूर्ति न करने वाली कार्यदायी संस्था, व्यक्ति को विलम्बित समय के लिए नोटिस दिया जाए।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की प्रतिमाह प्रगति पर रिर्पोट बनाएं और निर्धारित समयावधि में कार्यपूर्ति की समीक्षा भी करें।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, राजभवन में लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story