मार्च तक पूरा करें रेजिडेंस भवन का निर्माण कार्य : प्रो. शोभा गौड़

WhatsApp Channel Join Now
मार्च तक पूरा करें रेजिडेंस भवन का निर्माण कार्य : प्रो. शोभा गौड़


निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का कुलपति ने किया निरीक्षण

मीरजापुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। मड़िहान तहसील क्षेत्र अंतर्गत देवरी कलां स्थित निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का मंगलवार को कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने निरीक्षण किया। उनके साथ सहायक कुलसचिव डॉ. आनंद सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि मार्च तक रेजिडेंस भवन का कार्य हर हाल में पूरा किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने जुलाई तक अकादमिक बिल्डिंग और प्रशासनिक भवन के प्रथम तल के निर्माण को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। कुलपति ने बाल बाउंड्री के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और इसे संतोषजनक बताया, लेकिन निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान वित्त अधिकारी गिरीश कुमार और कार्यालय प्रभारी विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय निर्माण कार्य का ठेका बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story