निर्माण परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये: ब्रजेश पाठक

WhatsApp Channel Join Now
निर्माण परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये: ब्रजेश पाठक


—उपमुख्यमंत्री ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, निर्देश-शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए

वाराणसी,30 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम के अभियंताओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कज्जाकपुरा में 144.52 करोड़ से 1355.51 मीटर लंबा बनाये जा रहे ओवरब्रिज के अवशेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब इसमें विलंब नहीं होना चाहिए।

अफसरों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि कज्जाकपुरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 23ए पर सितंबर 2019 में ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया गया। इस आरओबी के निर्माण कार्य को जून 2022 में पूरा कराने की योजना थी। कज्जाकपुरा से सरैया तक 144 करोड़ की लागत से 1355.51 मीटर लंबा ओवरब्रिज बन रहा है। इसमें 55 पिलर बनाए गए हैं। जीटी रोड की ओर से काम शुरू हुआ है। भवन, सीवर, पेयजल, पाइपलाइन, बिजली के पोलों की वजह से विभागीय समन्वय न होने से बाधा भी आई थी। निर्माण कार्य में आये समस्याओं का समाधान करते हुए कार्य को लगभग पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बताया गया कि अगले महीने दिसम्बर में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने पड़ाव-रामनगर (टेंगरा मोड़) (एनएच सं.-7 का शेष भाग) का 231.59 करोड़ की लागत से होने वाले 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि 77 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। रेलवे अंडरपास का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने निर्देशित किया कि रेलवे के अधिकारियों से समन्वय कर तत्काल कार्य शुरू कराया जाय। जनवरी 24 तक कार्य को पूर्ण कराया जाना था, जिसे अब दिसंबर 24 तक कर पूर्ण कराया जाना है। निरीक्षण के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव के अलावा सीडीओ हिमांशु नागपाल, पीडब्ल्यूडी एवं सेतु निगम के अफसर भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story