सम्पूर्ण समाधान दिवस : 475 में से मात्र 33 का मौके पर समाधान, मायूस लौटे फरियादी

WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्ण समाधान दिवस : 475 में से मात्र 33 का मौके पर समाधान, मायूस लौटे फरियादी


मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को जनपद के चारों तहसीलों में 475 मामले आए, इसमें से मात्र 33 का ही मौके पर निराकरण हो सका। वहीं सदर तहसील में आए 93 प्रार्थना पत्रों में से 12 का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम गठित करके ससमय निराकरण का निर्देश दिया गया। समस्या का समाधान न हाेने पर फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

तहसील दिवस लालगंज तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विभिन्न मामलों को लेकर फरियादियों की ओर से कुल 269 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 16 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम गठित कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। तहसील चुनार के सभागार में 57 प्रार्थना पत्रों में दो का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी तरह मड़िहान तहसील में एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान 56 में से तीन मामलों का निराकरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story