समाधान दिवस में बढ़ गईं जमीनी विवाद से जुड़ीं शिकायतें

WhatsApp Channel Join Now
समाधान दिवस में बढ़ गईं जमीनी विवाद से जुड़ीं शिकायतें


जालौन, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने शनिवार को संपूर्ण समाधान थाना दिवस आटा में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना। संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अंतर्गत उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता परखने के लिए फरियादियों के मोबाइल पर बात की जाएगी। निस्तारण में असन्तोषजनक फीडबैक मिलने पर निस्तारण करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान थाना दिवस में आई जमीन के विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का तय समयावधि के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाधान दिवस में छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर गुण-दोष के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं की शिकायतों को मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story