लोस चुनाव : कैराना और मुरादाबाद सीट पर मतदान प्रभावित करने की चुनाव आयोग से शिकायत

लोस चुनाव : कैराना और मुरादाबाद सीट पर मतदान प्रभावित करने की चुनाव आयोग से शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : कैराना और मुरादाबाद सीट पर मतदान प्रभावित करने की चुनाव आयोग से शिकायत


लखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार सात बजे से मतदान जारी है। जारी मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने कैराना और मुरादाबाद सीटों पर मतदान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायतों का दौर जारी है। किसी बूथ पर मतदाता सूची न होने और कहीं ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें सपा की ओर से लगातार की जा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है।

सपा ने चुनाव आयोग को कैराना लोकसभा की कैराना विधानसभा में बूथ संख्या 240 पर मतदाता सूची में कई मतदाताओं का नाम नहीं होने का आरोप लगाया है। इसी तरह कैराना लोकसभा के शामली में बूथ संख्या 64 पर ईवीएम मशीन खराब होने की बात कही है। जबकि कैराना विधानसभा में बूथ संख्या 94 पर पीठासीन अधिकारी पर मने की शिकायत की है।

उधर मुरादाबाद सीट पर भी मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद नगर में बूथ संख्या 116 और 118 पर धीमी गति से मतदान होने की शिकायत समाजवादी पार्टी ने की है। मतदान की गति को कर प्रशासन पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है। इसी तरह मुरादाबाद ग्रामीण के हेवेट मुस्लिम इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 118 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को जबरन भ्रमित करके वोट डालने से रोकने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। सपा ने आठ सीटों पर हो रहे मतदान में चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story