छह वर्ष से परीक्षा परिणाम घोषित न कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही योगी सरकार : अजय राय

WhatsApp Channel Join Now
छह वर्ष से परीक्षा परिणाम घोषित न कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही योगी सरकार : अजय राय


लखनऊ, 10 जुलाई (हि.स.)।

2018 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा 1388 पदों के लिए जे0ई0 परीक्षा सम्पन्न कराई गई थी, जिसका 6 वर्ष बाद भी परिणाम घोषित नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ परीक्षा लीक कराकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ ही नहीं कर रही, बल्कि सम्पन्न हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित न करके भी कर रही है।यह आराेप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार काे याेगी सरकार पर लगाया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के प्रति इतनी संवेदनहीन सरकार पहले कभी नहीं रही। परिणाम घोषित नहीं किया जाता है और हक मांगने पर उन्हें लाठियों से पीटा जाता है। पिछले 6 वर्षों से सरकार के चक्कर के लगाते-लगाते भी जब परिणाम नहीं आया तो आज नाराज अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन के समक्ष धरना दिया। मगर इस निरंकुश सरकार की मंशा बड़ी साफ है, न हक देंगे और मांगोंगे तो पुलिस से पिटवायेंगे।

श्री राय ने कहा कि युवा हमारे भविष्य और उनके साथ यह दुर्यव्हार नहीं चलेगा। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि परिणाम जल्द-जल्द से घोषित किया जाए, अन्यथा की दशा में कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थियों के हित में आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story