प्रतियोगी परीक्षा में असफल छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुरादाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र में रहने वाले छात्र ने प्रतियोगी परीक्षा में असफल होने पर शनिवार दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव फतेहपुर खास निवासी गुलाम साबिर ने बताया कि उनका बेटा आमिर (23) आज दोपहर में कहीं से घर आया। खाना खाने के बाद वह चुपचाप अपने पहली मंजिल पर बने कमरे में चला गया और कमरा अंदर से बंद कर लिया। बहुत देर तक घर कमरे से कोई आहट नहीं आई तो घरवालों को कुछ शक हुआ। उन्होंने खिड़की से देखा तो आमिर का शव रस्सी के फंदे में पंखे से लटका रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।