विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने चार विमानों के लाइसेंस के लिए किया है आवेदन

विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने चार विमानों के लाइसेंस के लिए किया है आवेदन
WhatsApp Channel Join Now
विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने चार विमानों के लाइसेंस के लिए किया है आवेदन












- पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को आजमगढ़ से वर्चुअल रूप से मुरादाबाद एअरपोर्ट समेत पांच हवाई अड्डों का किया था लोकार्पण

मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को आजमगढ़ से वर्चुअल रूप से मुरादाबाद एअरपोर्ट समेत पांच हवाई अड्डों का लोकार्पण किया था। मुरादाबाद एअरपोर्ट पर विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग के पास फिलहाल सिर्फ दो विमान हैं। इसके कारण मुरादाबाद से कानपुर व लखनऊ के लिए एक-एक विमान ही संचालित हो पाएगा। फ्लाई बिग कंपनी भी विमान बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस कंपनी के अन्य विमानों की सेवा देहरादून, गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ आदि शहरों के लिए चल रही है। इसके अलावा चार विमानों के लाइसेंस के लिए कंपनी ने आवेदन किया है। उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी को लाइसेंस जारी हो जाएगा। फ्लाई बिग किफायती दामों में विमानन सेवा उपलब्ध कराने के लिए जानी जा रही है। मुरादाबाद से भी लोगों को किफायती दरों पर महत्वपूर्ण शहरों की उड़ान की उम्मीद है।

11 हवाई अड्डों पर सेवा दे रही है फ्लाई बिग कंपनी :

घरेलू उड़ान के लिए विमानन सेवा प्रदाता के रूप में फ्लाई बिग कंपनी देश के 11 हवाई अड्डों पर सेवाएं दे रही है। इसमें भठिंडा, देहरादून, गाजियाबाद हिंडन, लखनऊ, लुधियाना, पिथौरागढ़, पंतनगर एयरपोर्ट पर सेवाएं जारी हैं, जबकि 10 मार्च से मुरादाबाद, आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट व श्रावस्ती के लिए सेवाएं शुरू हो जाएंगी। फ्लाई बिग का न्यूनतम किराया 1298 रुपये है। मुरादाबाद से लखनऊ के लिए भी किराये का यही स्लैब रहेगा। कानपुर के लिए अभी किराया सूची जारी नहीं की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story