इंडी गठबंधन की जनसभा में घोड़े से पहुंचा कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यकर्ता, बना आकर्षण

इंडी गठबंधन की जनसभा में घोड़े से पहुंचा कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यकर्ता, बना आकर्षण
WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन की जनसभा में घोड़े से पहुंचा कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यकर्ता, बना आकर्षण


इंडी गठबंधन की जनसभा में घोड़े से पहुंचा कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यकर्ता, बना आकर्षण


वाराणसी, 28 मई (हि.स.)। मोहनसराय गंगापुर में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के वाराणसी प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के समर्थन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यकर्ता का अंदाज आकर्षण का केन्द्र बन गया।

कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता भानु प्रताप यादव सभा में घोड़े से पहुंचे तो अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की नजर भी उन पर टिक गई। सभा में मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना से प्रभावित गांवों के किसानों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, किसान नेता विनय शंकर राय, श्री प्रकाश सिंह, राजीव राम, चक्रवर्ती पटेल, संतोष कुमार मौर्या , विनोद सिंह , मनीष सिंह, डॉ हरिनाथ पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान संकल्प रैली में पहुंचे। प्रत्याशी अजय राय की बेटी श्रद्धा राय की अगुवाई में लड़किया भी पूरे उत्साह से सभा में शामिल हुई।

महिला कांग्रेस की जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अनुराधा यादव एवं पूनम विश्वकर्मा भीड़ को देख उत्साहित दिखी। दोनों नेत्रियों ने कहा कि पिछले दस वर्षों से बच्चों की स्कूल फीस, दवा, घर के किचेन, घरेलू गैस के दामों में हुए बढ़ोत्तरी ने घर को चलाने में बजट को गड़बड़ कर दिया है । दस वर्षों का यह समय सिर्फ दुःख, पीड़ा और कष्ट से भरा हुआ है। इन दस वर्षों ने मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय और गरीब तबके के लोगों का भरपूर शोषण किया है, उससे हर कोई त्रस्त हो चुका है । पिछली बार की तरह इस बार हम महिलाएं किसी भी प्रलोभन में नही आएंगी । हमें राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन की बातों और घोषणापत्र पर पूर्ण भरोसा और विश्वास है ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story