सूचना आयुक्तों के चयन के लिए सीएम योगी की अध्यक्षता में समिति गठित
लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में राज्य सूचना आयोग के पदों पर नियुक्ति के लिए समिति गठित हो गयी है। प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार के. रविंद्र नायक द्वारा अवगत कराया गया है कि राज्यपाल द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा-15 की उपधारा (3) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के 01 पद तथा राज्य सूचना आयुक्त के 10 पदों पर चयन की संस्तुति देने हेतु समिति गठित की गई है। इस समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के अलावा दो अन्य सदस्य विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।