कानपुर: शराबी युवक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
कानपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में शराब के नशे में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसके त्महत्या करने का कारण क्या है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि सजेती के जल्ला गांव निवासी अरविंद कुमार यादव (35) पुत्र लाल सिंह खेती करके अपना खर्च चलाता था। हालांकि उसकी शराब पीने की आदत हो गई थी। शुक्रवार को वह कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर शराब के नशे में अपनी दोनाली लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो उसकी मौत हो गई थी। यह देखते ही लोगों ने वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया उसकी गोली लगने से मृत्यु हुई है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी जांच जारी है। इस सम्बंध में यदि कोई तहरीर मिलती है तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।