गेहूं खरीद में लापरवाही पर आयुक्त ने आठ अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
मीरजापुर, 08 मई (हि.स.)। विंध्याचल मंडल में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं खरीद में विशेष प्रगति नहीं होने पर आयुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि स्पष्टीकरण के संबंध में संभागीय खाद्य नियंत्रक के माध्यम से साक्ष्य सहित कारण स्पष्ट करें। क्यों न आप द्वारा गेहूं खरीद में शिथिलता और पर्यवेक्षणीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर कठोर कार्रवाई के लिए पत्र शासन को भेजा जाए।
आयुक्त ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक राघवेंद्र शुक्ला, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बिपिन कुमार, उप निदेशक कृषि उत्पादन मंडी परिषद विंध्याचल मंडल कुलभूषण वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसएस शिव अवतार कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ रामजी कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीयू बाल केशव पटेल, क्षेत्रीय प्रबंधक एनसीसीएफ नितेश अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा है।
संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रभाकांत द्विवेदी ने बताया कि विंध्याचल मंडल पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर है। इसमें जनपद स्तर पर मीरजापुर सात, सोनभद्र की 10वीं रैंक है। बताया कि जनपद मीरजापुर के 115 क्रय केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य 72,000 के सापेक्ष 17,968.32 टन खरीद की गई है। वहीं सोनभद्र के 95 क्रय केंद्रों पर 67,000 के सापेक्ष 13,012.18 टन और भदोही के 49 क्रय केंद्रों पर 37,000 के सापेक्ष 1,413.20 टन गेहूं की खरीद की गई है। हालांकि गतवर्ष की तुलना में गेहूं खरीद में बढ़ोत्तरी हुई है।
5979 किसानों से 32393.70 टन गेहूं खरीद, प्रदेश में चौथा स्थान
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में विंध्याचल मंडल में 259 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद में निर्धारित लक्ष्य 1,76,000 टन के सापेक्ष अबतक 5979 किसानों से 32393.70 टन गेहूं की खरीद की गई है, जो लक्ष्य का मात्र 18.41 प्रतिशत है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।