मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश

मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश


प्रयागराज, 25 अप्रैल (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण आज मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सम्बंधित अधिकारियों संग किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम जल निगम द्वारा मौजूदा 16 एमएलडी झूंसी एसटीपी परिसर में 50 केएलडी फीकल स्लज सह-उपचार संयंत्र बनाने के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रीटेनिंग वॉल के राफ्ट के सुदृढीकरण को और बेहतर बनाते हुए कार्यों में प्रयोग हो रहे मैटीरियल की थर्ड पार्टी से निरन्तर जांच कराते रहने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कराने हेतु दो शिफ्ट में मैनपावर तैनात करने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में झूंसी की ओर बनाई जा रही सीवर लाइन सम्बंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया। प्रावधान के अनुरूप क्रमवार कॉम्पेक्टेड लेयर में बैकफिलिंग कार्य निष्पादित करने, दो शिफ्ट में मैनपावर तैनात करने तथा साइट-ऑर्डर बुक में निर्देशों को और स्पष्ट रूप से इंगित करने का निर्देश उन्होंने दिया।

तत्पश्चात् उन्होंने 2700 मीटर लम्बे काली रैंप से छतनाग इंटरलॉकिंग एप्रोच रोड को जोड़ने के लिए कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत साइट से रिजेक्टेड जीएसबी को तुरंत निस्तारित करते हुए साइट पर स्टेज पासिंग रजिस्टर, चेकलिस्ट, सामग्री परीक्षण रिपोर्ट-रजिस्टर बनाए रखने के निर्देश दिए। दशाश्वमेध घाट पर 110 मीटर लम्बाई में बनाया जा रहे पक्के घाट के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण सामग्री के अनिवार्य परीक्षण हेतु साइट पर एक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के निर्देश दिए। साइट पर उपयोग किए गए कंक्रीट की कंप्रेसिव स्ट्रेंथ का मूल्यांकन करने के लिए टीपीआईए प्रयोगशाला में कंक्रीट क्यूब परीक्षण करने का निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त ने तेलियरगंज शिवकुटी पुलिस चेक पोस्ट से गंगा तट तक बनायी जा रही सड़क के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान लीन कंक्रीट की मोटाई तथा नाली के स्टील की लैप लम्बाई अधोमानक पायी गई। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को उसे अति शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story