खड़ी ट्रक में टक्कर, चालक की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now
खड़ी ट्रक में टक्कर, चालक की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल


मीरजापुर, 23 जून (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के एनएच-35 पर स्थित भौरही गांव के पास सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मीरजापुर के बेलन बरौधा गांव निवासी 50 वर्षीय ट्रक चालक रामबली पुत्र पंचम और 17 वर्षीय खलासी भोला पुत्र फैलू ट्रक लेकर चुनार की ओर से मीरजापुर की तरफ जा रहे थे। भौरही गांव के पास उनकी ट्रक आगे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चालक रामबली की मौत हो गई, जबकि भोला गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भेजवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story