बारिश से गिरी महाविद्यालय की बारह फीट की दीवार, कार हुई क्षतिग्रस्त
जालौन, 2 अगस्त (हि.स.)। जालौन में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसका असर शुक्रवार की सुबह देखने को मिला। उरई के रामनगर में स्थित दयानंद वैदिक महाविद्यालय की बारह फीट की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। जिसके नीचे एक कार गाड़ी दब कर क्षतिग्रस्त हाे गई। इतना ही नहीं, वहां मौजूद मवेशी भी उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। दीवार गिरने की जानकारी जैसे ही कॉलेज प्रशासन को हुई, वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गिरी हुई दीवार का निरीक्षण किया ताे सामने आया, बिना पिलर के ही दीवार खड़ी की गई थी, जिस कारण यह घटना हुई।
पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड स्थित रामनगर की है। यहां स्थित शहर के प्रसिद्ध दयानंद वैदिक कॉलेज में विद्यालय प्रशासन द्वारा 3 साल पहले चारों तरफ से एक 12 फीट की बाउंड्री बाल का निर्माण कराया गया था। बारिश होने से मिट्टी के धंसने से यह 12 फीट की बाउंड्री वॉल शुक्रवार सुबह भरभरा कर जमींदोज हो गई। माैके पर लाेगाें ने यह सवाल उठाया है कि जब पहले से ही 12 फीट की दीवार बनी हुई थी, तो इस बाउंड्री वॉल को बनाने की क्या जरूरत पड़ी। सबसे बड़ी राहत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। यदि कोई व्यक्ति बाउंड्री वॉल के समीप खड़ा होता तो निश्चित ही वह हादसे का शिकार हाे जाता।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।