शिक्षक से वसूली करने वाले चौकी प्रभारी एवं सिपाही निलंबित

शिक्षक से वसूली करने वाले चौकी प्रभारी एवं सिपाही निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक से वसूली करने वाले चौकी प्रभारी एवं सिपाही निलंबित


कानपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। कोहना थाना अंतर्गत आने वाली रानी घाट के पुलिस चौकी प्रभारी और एक आरक्षी को मंगलवार निलंबित कर दिया गया। दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा शिक्षक पर फर्जी आरोप लगाकर वसूली करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस उपायुक्त मध्य प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को उनके कार्यालय में पेशे से शिक्षक निखिल त्रिपाठी ने एक शिकायत की। उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्हें चौकी प्रभारी रानी घाट उपनिरीक्षक कपिल यादव और सिपाही राहुल वर्मा ने वासु सोनकर की फर्जी शिकायत पर गिरफ्तार किया। मामला निपटाने के लिए उनसे वसूली की गई और छोड़ दिया।

डीसीपी ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद पूरे प्रकरण की सर्विलांस के माध्यम से जांच कराई गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि जहां से शिक्षक की गिरफ्तारी की गई थी, वहां आरोपित उपनिरीक्षक एवं सिपाही का कार्यक्षेत्र नहीं था। प्रथम दृष्टया दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की विभागीय जांच सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज को सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story