कड़ाके की ठंड में निर्धनों व असहाय का सहारा बनी 'संजीवन' चाय
सीतापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। कड़ाके की ठंड में निर्धन जनता के लिए संजीवन ट्रस्ट ने आगे आकर एक सराहनीय पहल की है। असहाय एवं जरूरत मंद राहगीरों को भीषण ठंडी में संजीवन के कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार शाम 6 बजे स्टाल लगाकर लोगों को चाय व बिस्किट वितरित किए। संजीवन ट्रस्ट के आकाश अग्रवाल ने बताया कि कड़ाके की ठंड एवं शहीदी सप्ताह में यह सेवा प्रतिदिन रात्रि 9:00 बजे तक संगठन के द्वारा की जा रही है।
प्रतिदिन लाल बाग चौराहे पर चाय बिस्कुट वितरण में लगभग 500 से अधिक लोगों को प्रतिदिन संजीवन के कार्यकर्ता ठंड में चाय वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठंड को देखते हुए आगे भी यह सेवा जारी रहेगी इस कार्यक्रम में प्रतिदिन जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल भी वितरित किया जा रहा है।
जानकारी हो कि सीतापुर में सजीवन ट्रस्ट रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी है उत्तर प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक रक्तदान कराने का रिकॉर्ड इस संगठन के नाम है।शुक्रवार को लालबाग चौराहे पर चाय वितरण के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अचिन मेहरोत्रा,संजय मिश्रा, ललित श्रीवास्तव चंचल, विवेक श्रीवास्तव, नवीन अग्रवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

