सुलतानपुर में सर्दी काे देखते हुए 24 तक बंद रहेंगे स्कूल
Dec 23, 2025, 17:20 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
सुलतानपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में अत्याधिक शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय 24 दिसंबर तक बंद कर दिये गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में वर्तमान में अत्याधिक शीतलहर एवं घना कोहरा के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है। इसमें सभी बोर्ड विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक छात्र—छात्राओं की छुट्टी 24 दिसंबर तक रहेगी। किन्तु विद्यालय के समस्त स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय एवं अन्य सम्बन्धित कार्य निस्तारण करेगें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाये।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

