नये साल में हल्की बारिश से उप्र में बढ़ेगी शीतलहर

नये साल में हल्की बारिश से उप्र में बढ़ेगी शीतलहर
WhatsApp Channel Join Now
नये साल में हल्की बारिश से उप्र में बढ़ेगी शीतलहर


कानपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लोग नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में हैं तो वहीं मौसम भी हल्की बारिश से सहभागिता कर सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि एक जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे शीतलहर बढ़ेगी। इसकी वजह उन्होंने पश्चिमी विक्षोभ के चलते बन रहे दबाव व नम हवाओं को बताया है। इसके अलावा रविवार तक कोहरे व शीतलहर का असर बने रहने की भी संभावना जताई है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और हिमालय के आसपास के इलाकों पर सक्रिय है। इससे पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश पर कोहरे की परत देखी जा सकती है और कानपुर क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश में दृश्यता कम हो गई है। ऐसे में हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्ग प्रभावित हो रहे हैं। वहीं देश भर में बनी मौसमी गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में नये साल में हल्की बारिश की संभावना है जिससे सर्द भरी पछुआ हवाएं शीतलहर का रुप धारण कर लेंगी।

डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 15.8 और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 2.4 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं। प्रातःकाल एवं रात्रि के समय ठण्ड/घने कोहरा छाये रहने के आसार है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story