पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से उप्र में शीतलहर के बने आसार

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से उप्र में शीतलहर के बने आसार
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से उप्र में शीतलहर के बने आसार


कानपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर 24 घंटे बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और पछुआ हवाएं सर्दी लेकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी जिससे आगामी दिनों उत्तर प्रदेश में शीतलहर के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में कोहरा भी बढ़ेगा और सर्दी का सितम मनुष्य समेत वन्य जीवों पर भी पड़ेगा।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व अरब सागर पर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक निम्न दबाव की रेखा के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 52 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है। शुक्रवार को पश्चिमी हिमालय पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका असर उत्तर प्रदेश में शीतलहर के रुप में दिखेगा।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 21.4 और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 59 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रही जिनकी औसत गति 2.6 किमी प्रति घंटा रही।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ तापमान में दो या तीन डिग्री उतार चढ़ाव बने रहने के आसार हैं, किन्तु वर्षा की कोई संभावना नहीं है तथा प्रातःकाल एवं रात्रि के समय सर्दी पड़ने के आसार है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story