एक ही घर में निकले कई सांप, दहशत में परिवार

मीरजापुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही घर में कई कोबरा सांप दिखाई दिए। यह दृश्य देखकर गृहस्वामी भोपाल मौर्या घबरा गए। जोर-जोर से शोर मचाने लगे। उनकी आवाज सुनते ही गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गांव वालों ने बहादुरी दिखाते हुए दो खतरनाक कोबरा सांपों को पकड़कर टीन के डब्बे में बंद कर दिया। जबकि बाकी सांप वहां से भाग गए। इस अप्रत्याशित घटना के बाद परिवार के सदस्यों में खौफ का माहौल बन गया है। महिलाएं और बच्चे घर के अंदर जाने से डर रहे हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे रहस्यमयी घटना बता रहे हैं, तो कुछ मान रहे हैं कि घर के पुराने हिस्से में सांपों का कोई बिल हो सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में जांच कराने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा