अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
प्रतापगढ़, 18 नवम्बर (हि. स.)। अपर जिला जज जिला नीरज कुमार बरनवाल ने शनिवार को शाम जिला कारागार का निरीक्षण किया एवं बंदीजन को विधिक जानकारी देते हुए जागरूक किया ।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर गत 9 नवम्बर को कारागार में निरुद्ध बंदी पी एल वी अजय कुमार मिश्र को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए प्रदेश में प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित किया गया था और उन्हें उनकी अनुपस्थिति में शील्ड और प्रमाण पत्र अधिकृत जेल अधिकारी के माध्यम से 9 नवंबर को लखनऊ में दिया गया था जो कारागार निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज सचिव नीरज कुमार बरनवाल ने उक्त शील्ड और प्रमाण पत्र उक्त बंदी पी एल वी अजय कुमार मिश्र को प्रदान किया और उन्हें शुभ कामनाएं देते हुए बधाई दिया ।
सचिव ने बधाई देते हुए कहा कि अन्य बंदियों को अजय कुमार मिश्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। जेल अधीक्षक रमाकांत ने बताया कि जिला कारागार में आज कुल 1157 बंदी निरुद्ध है जिसमें 1063 पुरुष, 47 महिला तथा 47 किशोर बन्दी शामिल हैं ।विचाराधीन महिला बंदियों के साथ 06 बच्चे रह रहे हैं । निरीक्षण के दौरान सचिव ने कारागार में कौशल विकास मिशन केन्द्र, पुस्तकालय,महिला बैरिक, बाल चक्र, पाक शाला , लीगल एड क्लीनिक ,वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम सहित जेल परिसर की साफ सफाई , बन्दियों से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी ने बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता व प्ली बार्गेनिन्ग के बारे में जागरूक किया । जेल विजिटर ने बंदियों को बताया कि जिन बंदियों के पास मुकदमें की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता न हों तो ऐसे लोग प्रार्थना पत्र के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की माँग कर सकते हैं , उन्हें इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा ।
निरीक्षण के दौरान शाम के लिए भोजन बन रहा था ।कौशल विकास मिशन के अंतर्गत रीता बनर्जी द्वारा बंदियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। सचिव ने जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास मुकदमे की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता नहीं हैं उनको चिन्हित करके उनके नाम पता पूर्ण विवरण सहित प्राधिकरण कार्यालय को लिखित में अवगत कराएं, जिससे ऐसे बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके ।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।