लोकसभा चुनाव : साइकिल से सड़क पर उतरे गठबंधन उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य
बोले- कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का
झांसी, 29 मार्च (हि. स.)। लोकसभा चुनाव-2024 का प्रचार धीरे-धीरे अपना रंग पकड़ रहा है। इसके चलते उम्मीदवार अपने सारे पैंतरे आजमाने में जुट गए हैं। इसी के चलते आज गठबंधन उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य चिलचिलाती धूप में एसी कार छोड़कर साइकिल पर आ गए और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करते नजर आए। यह वीडियो उनके फेसबुक एकाउंट पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही बैक ग्राउंड में एक गीत बज रहा है- कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का,मैं आदमी सड़क का।
सरल स्वभाव के धनी माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य यूं तो चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही वह लगातार सोशल मीडिया पर और आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से नहीं चूक रहे हैं। कभी वह क्रिकेट के माध्यम से,कभी गुल्ली डंडा खेलकर तो कभी साइकिल चलाकर। लोकसभा चुनाव के साथ ही गर्मी का पारा भी चढ़ रहा है। ऐसे में अब जनसंपर्क में एसी गाड़ी से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो रहा है। वहीं भरी दोपहर में पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साइकिल से सैर सपाटे पर निकल पड़े। गर्मी में साइकिल यात्रा देख लोगों ने उन्हें टोका तो उन्होंने कहा की काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का। पूर्व मंत्री की साइकिल से भ्रमण की यह वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
हालांकि राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि जब साइकिल चलाने वालों ने हिम्मत हारी तो उसे चलाने हाथ को भी सड़क पर आना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।