कोचिंग सेंटर में कोई घटना घटित हुई तो संचालक होंगे जिम्मेदारः डीआईओएस

WhatsApp Channel Join Now
कोचिंग सेंटर में कोई घटना घटित हुई तो संचालक होंगे जिम्मेदारः डीआईओएस


मुरादाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित कोचिंग सेंटर में बीते दिनों हुई घटना के मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दुबे ने गुरुवार को जिले के सभी कोचिंग संस्थानों को पत्र जारी करके कोचिंग सेंटर के संचालन हेतु समस्त मानकों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं।

पत्र में डीआईओएस ने कहा कि दिल्ली में संचालित कोचिंग सेंटर पर अध्ययनरत छात्रों के साथ कोचिंग सेंटर के संचालक की लापरवाही के कारण दर्दनाक घटना घटित हुई है, जोकि अत्यन्त ही चिंतनीय है। अतः उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित समस्त कोचिंग सेंटरों के संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि कोचिंग सेंटर के संचालन हेतु निर्धारित मानकों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें। मानकों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही के कारण यदि कोई घटना घटित होती है तो उसके लिये कोचिंग संचालक स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तदायी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story