सीओ कार्यालय में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों के बयान दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सीओ कार्यालय में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों के बयान दर्ज


मुरादाबाद 27 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र और मझोला क्षेत्र में बीते दिनों धार्मिक पुस्तकें बांटने वालों के साथ मारपीट के मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में सीओ सिविल लाइन के कार्यालय में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए। किताबों को पढ़कर देखा गया है। संत रामपाल के कई अनुयायियों ने मारपीट किए जाने की शिकायत पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज से की थी। डीआईजी के आदेश पर मामले में सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस क्षेत्र के हिमगिरी काॅलोनी में 14 दिसम्बर को कुछ लोग एक धार्मिक किताब बांट रहे थे। एक व्यक्ति ने धार्मिक किताब ले ली और उन्होंने किताब को पढ़ा तो उसमें हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की गई थी। इसके बाद लोगों ने हंगामा किया तो किताब बांटने वाले लोग भाग गए थे। 18 दिसम्बर को पुलिस ने किताब बांटने वाले को हरथला चौकी बुलाया लिया था। इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे लेकिन कोई समाधान नहीं निकला सका था। अगले दिन दोनों पक्षों को थाने भी बुलाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल पाया। रविवार को मझोला क्षेत्र में किताब बांटने पहुंचे लोगों के साथ मारपीट की गई थी। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने बीते 22 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के कांठ रोड निवासी ओमपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। किताबें बांटने वालों की तलाश शुरू कर दी थी।

क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन ने बताया कि आज संत रामपाल के अनुयायी रानी दासी, मंजू दासी, सिया दासी, ज्योति दासी, बीना दासी, नेत्रपाल, सोनिया दासी, संगीता, नरेंद्र दास, प्रेमलता दासी, सरोज दासी, संतोष दासी आदि सीओ कार्यालय में पहुंचे थे। जहाँ सभी अनुयायियों के बयान दर्ज किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story