क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा बने एडिशनल एसपी

WhatsApp Channel Join Now
क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा बने एडिशनल एसपी


जौनपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर अरविंद कुमार वर्मा की प्रोन्नति एडिशनल एसपी के पद पर हुआ है। शनिवार को जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने अपने कैम्प कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा को अशोक स्तम्भ लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

वर्ष 2008 बैच के पीपीएस श्री वर्मा मूलतः जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी हैं। वह बतौर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर अब तक लखीमपुर, बाराबंकी, हरदोई में अपनी सराहनीय सेवा दे चुके हैं। अभी वह माह दिसम्बर 2023 से बदलापुर के पुलिस उपाधीक्षक पद पर सेवा दे रहे हैं। ईमानदार छवि के कारण सर्किल क्षेत्र के लोगों में श्री वर्मा के प्रति अटूट विश्वास है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story