नेशनल हाईवे पर सीएनजी ऑटो जल कर खाक, सवारियों ने कूदकर बचाई जान
हमीरपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार को नेशनल हाईवे-34 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछेछा के पास चलते सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई। ऑटो में सवार सभी यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, सीएनजी ऑटो हमीरपुर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। आग की लपटें तेज हो गईं। यह देख सवारियां घबराकर सड़क पर कूद गईं। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरा ऑटो धू-धू कर जलने लगा। फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ऑटो पूरी तरह से खाक हो चुका था। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है ।
कोतवाली के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में आग लगने का कारण गैस रिसाव या शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हादसे के कारण कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा ।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

