सीएमओ ने काटे गए पेड़ों के ठूठ में कराया तिरंगा पेंट
हमीरपुर,18 जनवरी (हि.स.)। हरे पेड़ कटवाने के बाद पेड़ों के ठूठ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीतम सिंह ने तिरंगा पेंट कर दिया है। ताकि पेड़ों का पता न लग सके।
हमीरपुर स्थित सीएमओ कार्यालय में बने पार्क में बरसों पुराने हरे भरे पेड़ बीते दिनों सीएमओ के आदेश पर काट दिए गए। मीडिया में पर्यावरण के साथ प्रकाशित की गई खबर प्रकाशित होने के बाद अब सीएमओ के द्वारा इन पेड़ों के ठूठ में तिरंगा रंग का पेंट कराया जा रहा है। सीएमओ के इस कारनामे से जिला प्रशासन में हलचल है।
पेड़ों को कटवाया नहीं गया बल्कि छटवाया गया है सीएमओ
इस मामले में जब सीएमओ गीतम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन पेड़ों को कटवाया नहीं गया बल्कि इन्हें छटवाया गया है। क्योंकि पेड़ घने हो जाने के वहां पर बने लेटरिंग टैंक व ऑफिस की दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।