1398 को ही मिल सका सीएम युवा उद्यमी योजना का ऋण, सीडीओ ने जताई नाराजगी
मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत कुल 2900 लोगों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अब तक बैंकों की ओर से केवल 1398 आवेदकों को ही ऋण वितरित किए गए हैं। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने विकास भवन के सभागार में योजना की समीक्षा करते हुए इस पर नाराजगी जाहिर की है।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने जानकारी दी कि सीएम-युवा योजना के अंतर्गत जनपद को 2900 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। विभिन्न बैंक ने शाखाओं की ओर से अबतक 1 4358 आवेदन प्रेषित किए गए हैं, जिसमें से केवल 1398 आवेदन पत्रों पर ही वितरण की कार्रवाई हुई है।
मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने योजना की धीमी गति पर बैंक वार ब्योरा तलब किया और निर्देशित किया कि पत्रावली को स्वीकृत करने से पूर्व ही लाभार्थी का सर्वे कर प्रपत्र तैयार कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों को आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष दिसंबर महीने तक 65 फीसदी पूर्ति सुनिश्चित कर जाए। आवेदन पत्रों को लंबित न रखा जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि युवाओं को उद्यम लगाने में आने वाली बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। 15 दिनों के भीतर सभी ऋण आवेदनों को निस्तारित कर दिया जाए।
बैठक में उद्योग विभाग, आईटीआई, कौशल विकास मिशन, श्रम एवं सेवायोजन विभाग की अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

