सीएम योगी आज आएंगे अयोध्या, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण
- 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर समीक्षा बैठक कर अफसरों को देंगे निर्देश
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या आएंगे। सुबह 11.30 बजे रामकथा पार्क में उनका आगमन होगा। यहां से मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से श्रीरामलला के दर्शन कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के कार्यों का अवलोकन करेंगे।
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा प्रस्तावित है। वे अयोध्या को कई बड़ी सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा व तैयारी बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी इसके पहले 21 दिसंबर को भी अयोध्या के विकास कार्यों की हकीकत जानने अयोध्या आए थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।