प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी


-रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचने लगे वाराणसी

वाराणसी,10 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में रोड शो और नामांकन की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे। शहर में आने के बाद मुख्यमंत्री महमूरगंज स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री के पांच किमी लम्बे रोड शो, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों से अब तक हुई तैयारियों की जानकारी लेंगे। इसके बाद उन्हें दिशा निर्देश देंगे। माना जा रहा है कि केन्द्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए प्रस्तावकों के नाम पर सहमति देंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन को भव्यतम बनाने के लिए भाजपा संगठन ने कमर कस ली है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल खुद इस पर निगरानी रख रहे हैं। उनके दिशा निर्देश पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा समन्वयक अश्विनी त्यागी, महानगर व जिला प्रभारी अरुण पाठक सहित अन्य नेता रोड-शो व नामांकन में कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को भी जोड़ रहे हैं।

पार्टी के वरिष्ठ अनुभवी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ ही विधायकों, एमएलसी की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हीं विधायकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके ब्लॉक में कोई दिक्कत न हो और रोड शो के दौरान भव्य स्वागत हो। मालवीय प्रतिमा लंका से काशी विश्वनाथ धाम तक लघु भारत की झलक दिखाने की तैयारी है। मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गए हैं। इन 11 बीट की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को सौंपी गयी है। इन 11 बीट के अन्तर्गत 10 -10 प्वाइंट यानि लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये है। जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story