डिफेंस कॉरिडोर का मुख्यमंत्री योगी और सेनाध्यक्ष आज करेंगे उद्घाटन
कानपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। अडानी ग्रुप की दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी डिफेंस फैक्ट्री तैयार हो चुकी है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडेय इसका उद्घाटन करेंगे। पुलिस आयुक्त निखिल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है। रक्षा के क्षेत्र में कानपुर इतिहास रचने जा रहा है। इसमें लघु शस्त्र से लेकर तोप-गोला समेत 41 तरह के हथियार तैयार होंगे। इस दौरान गौतम अडानी के बेटे, विधानसभा अध्यक्ष, औद्योगिक विकास मंत्री समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।