लड्डूमार होली में सीएम योगी करेंगे रंगोत्सव 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
लड्डूमार होली में सीएम योगी करेंगे रंगोत्सव 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन


मथुरा, 06 मार्च(हि.स.)। ब्रज की विश्व प्रसिद्ध लड्डू मार होली के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 9 एडिशनल एसपी, 23 सीओ समते पुलिस के कई जवान तैनात रहेंगे। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे।

ब्रज की विश्व प्रसिद्ध लड्डूमार होली शुक्रवार (7 मार्च) को बरसाना में खेली जाएगी, लड्डू मार होली के लिए देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन में क्यूआर कोड जारी किया है। जिसे स्कैन कर पार्किंग एवं दर्शनीय स्थलों तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को मदद मिलेगी।

वहीं ब्रज की विश्व प्रसिद्ध होली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के बरसाना पहुंचेंगे। सीएम योगी शुक्रवार 11ः35 पर बरसाना पहुंचेंगे, फिर 11ः50 पर मुख्यमंत्री रोपवे द्वारा राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद 11ः50 से 12ः15 तक राधा रानी मंदिर में दर्शन-पूजा करेंगे। फिर 12ः25 पर बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज पहुंचकर रंगोत्सव 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी 1 बजे बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। फिर 1 से 1ः25 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद सीएम योगी 1ः30 बजे पर बरसाना से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

विदित रहे कि डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने ब्रज की विश्व प्रसिद्ध लड्डू मार होली के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 9 एडिशनल एसपी, 23 सीओ, 110 एसएचओ, 500 एसआई, 1400 आरक्षी, 300 मुखिया आरक्षी, 70 महिला एसआई, 190 महिला आरक्षित, 3 टीआई रहेंगे।

300 सफाई कर्मी स्वच्छता का रखेंगे ध्यान

इसके अलावा 40 ट्रैफिक एसआई, 170 यातायतकर्मी, 600 होमगार्ड, 5 कंपनी पीएसी, 2 प्लाटून फ्लड पीएससी के साथ ही घुड़सवार पुलिस, गोताखोर और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को किया गया है। वहीं 300 सफाई कर्मी स्वच्छता का ध्यान रखेंगे।

श्रद्धालु महज 7 मिनट के अंदर पहुंच जाते हैं राधा रानी के मंदिर

बता दें कि योगी सरकार ने बरसाना आने वाले राधा रानी के भक्तों को पिछले साल 2024 में रोप-वे की सौगात दी थी, बरसाना में राधा रानी मंदिर के लिए बना यह रोप-वे यूपी का तीसरा और पश्चिमी यूपी का पहला रोप वे था, जिसकी लंबाई 210 मीटर है। इस रोपवे से महज 7 मिनट के अंदर ब्रम्हांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Share this story