शक्ति की आराधना कर दो अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे योगी

WhatsApp Channel Join Now
शक्ति की आराधना कर दो अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे योगी


मीरजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्टूबर को मीरजापुर आएंगे और एक घंटा 40 मिनट रहेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी की आराधना करेंगे और निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का जायजा भी लेंगे। इसके बाद दो अरब 86 करोड़ 47 लाख रुपये की 660 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ला मार्टीनियर कालेज मैदान लखनऊ के हेलीपैड से राजकीय हेलीकाप्टर से सुबह 9.35 बजे रवाना होंगे और 10.45 बजे विंध्यवासिनी मंदिर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद कार से विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे। सुबह 10.50 बजे से 11 बजे तक मां विंध्यवासिनी मंदिर जाएंगे। इसके बाद 11.05 बजे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और सुबह 11.15 बजे बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज के लिए रवाना होंगे। 11.20 बजे से 12.20 बजे तक कार्यक्रम स्थल बापू उपरौध इंटर कालेज में विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.25 बजे बापू उपरौध इंटर कालेज के हेलीपैड से एलडीसी इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज सोरांव प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री दो अरब 86 करोड़ 47 लाख रुपये की 660 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 84 करोड़ 67 लाख 31 हजार की 205 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जबकि दो अरब एक करोड़ 80 लाख 43 हजार रुपये की 455 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 10 करोड़ 59 लाख 16 हजार रुपये की स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित कालेज, दो करोड़ 91 लाख 62 हजार रुपये की राजकीय आश्रम पद्धति में आवास समेत दो करोड़ 67 लाख रुपये से आसरा योजना के तहत बने 28 आवास जनता को सौपेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story