अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन को धार देंगे मुख्यमंत्री योगी

WhatsApp Channel Join Now
अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन को धार देंगे मुख्यमंत्री योगी


गोरखपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में शुक्रवार को आयोजित होने वाले अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने वाले इस सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 जिलों से अनुसूचित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को दोपहर में चंपा देवी पार्क में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अध्यक्षता में व्यवस्था से जुड़े भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। विचार विमर्श कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, सिद्धार्थ शंकर पांडेय, अजय श्रीवास्तव, हरिचरण कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story