मुख्यमंत्री योगी 23 अगस्त को आएंगे गाजियाबाद, दिन भर चलती रहीं तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी 23 अगस्त को आएंगे गाजियाबाद, दिन भर चलती रहीं तैयारी


गाजियाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद आएंगे। वह यहां पर होने वाले विधानसभा सीट के उपचुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी 250 नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में अपराह्न तीन से चार बजे तक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं का मन भी टटोलेंगे।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने गुरुवार काे बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। भाजपा संगठन द्वारा बैठक को लेकर तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप, सुनील शर्मा के साथ सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल ही प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मंडल प्रभारी, महानगर के प्रभारी, सभी शक्ति केंद्र के संयोजक, वार्ड के प्रवासी सहित 250 से अधिक भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। गाजियाबाद सदर सीट के विधायक अतुल गर्ग के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हो गई है। अब इस पर उपचुनाव होना है। भाजपा इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री की बैठक रखी गई है।

मख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को पार्टी संगठन के साथ-साथ नगर निगम, जीडीए व जिला प्रशासन तैयारियों में जुटे रहें। जिस रोड से होकर मुख्यमंत्री गुजरेंगे वहां सफाई व पेड़ाें की छटाई का कार्य भी होता रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story