इविवि के दीक्षान्त समारोह में मुख्यमंत्री योगी होंगे मुख्य अतिथि
प्रयागराज, 26 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 27 नवम्बर को होने वाले 136वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
उक्त जानकारी मंगलवार को इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने पत्रकारों को दी। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में शहर के प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। यह दीक्षांत समारोह वर्ष 2024 में पास हुए विद्यार्थियों के लिए आयोजित है।
-कवि कुमार विश्वास को मिलेगी मानद उपाधिदीक्षांत समारोह में हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी जाएगी। उन्होंने अपनी रचनात्मक प्रज्ञा से हिन्दी के प्रसार में सराहनीय योगदान दिया है एवं हिन्दी कविता को सारी दुनिया में एक नई पहचान दी है।
कुलपति ने बताया कि वर्ष 1996 में मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन शेषन को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से मानद उपाधि प्रदान की जा चुकी है। इसके पहले विश्वविद्यालय ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. दीपक धर को वर्ष 2023 में और नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. रिचर्ड अर्नस्ट को वर्ष 2001 में डीएसी की उपाधि प्रदान की थी।
-आठ विद्याथिर्यों को मिलेगी डिग्रीप्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा 8 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा अनुभाग 136 विद्यार्थियों को बाद में मेडल प्रदान करेगा। एम संस्कृत की छात्रा दीक्षा पांडे, एमएससी रसायन विज्ञान की छात्रा रिया तिवारी, एमकाम की छात्रा रिया वर्मा और विधि की छात्रा नेहा उत्तम को मेडल प्रदान किया जाएगा। एलएलबी आनर्स की छात्रा अन्जुम आरा को चार स्वर्ण पदक एवं बीटेक स्नातक में मेधावी रहे विद्यार्थियों को तीन स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
-पार्किंग केपीयूसी हाॅस्टल में होगीदीक्षांत समारोह के दौरान सीनेट परिसर के सामने स्थित केपीयूसी हॉस्टल में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी केपीयूसी हॉस्टल में ही अपनी गाड़ियों की पार्किंग करेंगे ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
-कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास से होगासीनेट हाल में होने वाले दीक्षांत समरोह में प्रवेश केवल पास के माध्यम से होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अधिकारियों, शिक्षकों, विशिष्टजनों और विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पास निर्गत किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।