मुख्यमंत्री योगी ने नारी शक्ति वंदन विधेयक को बताया युगांतरकारी कदम

मुख्यमंत्री योगी ने नारी शक्ति वंदन विधेयक को बताया युगांतरकारी कदम


लखनऊ, 19 सितंबर (हि.स.)। भारत के नए संसद भवन का पहला ही दिन देश की मातृशक्ति को समर्पित रहा। लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक प्रस्तुत करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे युगांतरकारी कदम बताया है।

मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज लोकसभा में प्रस्तुत किया गया ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है।

योगी ने इसके लिए समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई देते हुए लिखा है कि देश की आधी आबादी को उनका हक देने तथा भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत व सहभागी बनाने वाला यह कालजयी निर्णय ‘विकसित भारत’ के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story