सीएम योगी से मिले व्यापारी नेता, सचल दल इकाइयों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
सीएम योगी से मिले व्यापारी नेता, सचल दल इकाइयों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप


मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन मुरादाबाद इकाई के पदाधिकारी गुरुवार को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मिले और अपना मांग पत्र सौंपा। पीतलनगरी के व्यापारियों ने सीएम योगी को दिए ज्ञापन में कहा कि मुरादाबाद में जीएसटी की सचल दल इकाइयों द्वारा व्यापारियों का भौतिक सत्यापन के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन मुरादाबाद के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि जीएसटी की सचल दल इकाईयां भौतिक सत्यापन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करती है। माल के साथ सारे कागजात उपलब्ध होने के बावजूद उत्पीड़न करती है तथा सुविधा शुल्क लेके वो माल छोड़ दिया जाता है जबकि कागजों में कोई कमी नहीं होती है।

इसके अलावा मांग पत्र में व्यापारियों ने कहा कि मुरादाबाद में जो व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं उनको सस्ता लाइसेंस देने में प्राथमिकता दी जाए। 70 वर्ष की आयु होने पर आयुष्मान कार्ड बनने की योजना संचालित है। इसमें आयु को घटकर 60 वर्ष किया जाए, मुरादाबाद जनपद में अतिक्रमण के नाम पर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न हो।

मुख्यमंत्री योगी से मिलने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महानगर महामंत्री सुनील अग्रवाल, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता आशुतोष गुप्ता, संदीप गुप्ता आदि रहे। इस दौरान सीएम को मुरादाबाद में बनी पीतल से निर्मित राम दरबार की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story