भगवान राम की तपोभूमि को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बनाने को सीएम योगी से मिले चित्रकूट के जनप्रतिनिधि
चित्रकूट, 31 अगस्त (हि.स.)। आकांक्षी जिले के जनप्रतिनिधियों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव को उप्र राज्य सड़क निधि प्रबंध समिति का सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। शनिवार को श्रीराम की तपोभूमि व रामायण के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बतौर विकसित करने की जनप्रतिनिधियों ने सीएम से मांग की। भेंट में जिला सहकारी बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल, चित्रकूट नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता व ब्लाक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी शामिल रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले के हाल बताये। जो अधिकारी जनता की नहीं सुन रहे, उनके बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी की हुई हार के सम्बंध में भी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।