सीएम योगी पहुंचे वाराणसी,भाजपा के चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे

सीएम योगी पहुंचे वाराणसी,भाजपा के चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे
WhatsApp Channel Join Now
सीएम योगी पहुंचे वाराणसी,भाजपा के चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे


सीएम योगी पहुंचे वाराणसी,भाजपा के चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे


वाराणसी,03 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा नेताओं के साथ शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी,पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रबंध संचालन समिति की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, जिला व महानगर प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी, लोकसभा संयोजक, महापौर, मंत्री, विधायक आदि से चुनावी तैयारियों की जानकारी लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस आएंगे। यहां कुछ देर विश्राम के बाद बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम भी करेंगे। शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी और भ्रमण के मद्देनजर यातायात पुलिस ने कुछ समय के लिए यातायात प्रतिबंध भी लागू किया। एडीसीपी यातायात के अनुसार बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल, फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा, चांदपुर, मुढ़ैला, रोहनिया मार्ग पर मुख्यमंत्री के आगमन के समय यातायात डायवर्जन लागू किया गया।

शाम पांच बजे से छह बजे के बीच सर्किट हाउस, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और वापसी में सर्किट हाउस तक रूट डायवर्ट रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story