सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन,उतारी आरती
वाराणसी, 22 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई।
सावन के पहले सोमवार पर शहर में आए मुख्यमंत्री ने कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन के बाद विग्रह की आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया। वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच मुख्यमंत्री ने पूजन अर्चन के बाद बाबा से लोकमंगल की कामना की। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री को देख कतारबद्ध शिवभक्त हर-हर महादेव का नारा लगाते रहे। मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।